उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत में तीन दिनी कुमाउंनी भाषा सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
तीन दिनी कुमाउंनी भाषा सम्मेलन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंपावत में यह सम्मेलन आज
दस नवंबर से होगा। चम्पावत में उत्तराखंड भाषा संस्थान, पहरू, कुमाउंनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति अल्मोड़ा और साहित्य चेतना मंच चम्पावत के सहयोग से कुमाउंनी भाषा सम्मेलन होगा। जिसमें कुमाउंनी भाषा के इतिहास, वर्तमान व भविष्य के साथ विभिन्न साहित्यिक विधाओं पर चर्चा होगी। साथ ही आयोजन के दौरान 22 लोगों को विभिन्न विधाओं के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।