उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में राजभवन तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2025 का आयोजन किया गया।
बड़ी संख्या में पंहुचे लोग
जिसका बीते कल रविवार को भव्य समापन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार लगभग 2.7 लाख लोगों ने इसमें प्रतिभाग किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पों के सौंदर्य और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस मौके पर समापन समारोह में राज्यपाल ने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों तथा प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक उद्यान विभाग, संस्कृति विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही इस वर्ष की चल वैजंती (‘रनिंग ट्रॉफी’) आईआईटी रुड़की को प्रदान की गई है।इस वर्ष आईआईटी रुड़की को 10 श्रेणियों में और उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्थान एवं पत्थरचट्टा को 03 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। वहीं वसंतोत्सव में 15 श्रेणियों की 55 उप श्रेणियों में 165 पुरस्कार वितरित किये गये।