उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में दहेज न देने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
जानें पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार गंगे बाबा रोड मौहल्ला किला निवासी सोनम उर्फ फरजाना पुत्री बब्बू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें उसने कहा कि उसकी शादी 5 जुलाई 2020 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ नफीस अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी गंगेबाबा रोड मौ० किला थाना काशीपुर के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता व भाईयों ने अपनी हैसियत से ज्यादा जेवर कपड़ा आदि सामान उपहार स्वरूप देकर उसे विदा किया था। कुछ दिन तो सब ठीक ठाक रहा परन्तु कुछ दिन बाद उसकी सास व ससुर दहेज में 3 लाख रुपए और बुलेट मोटर साईकिल की मांग करने लगे। मना करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसकी की शादी रिश्तेदारी में ही हुई थी। इसलिए रिश्तेदार समझा बुझाकर उसको वापस सुसराल भिजवा देते। उसके सास ससुर व दो देवर अनीस व अखलाक उसके पति से तलाक देकर घर से निकाल देने को कहने लगे। 25 मई 2022 को उसके पति सास-ससुर और दोनों देवर अनीस व अखलाक घर पर आए। जहां उन्होंने 3 लाख रूपए नकद व बुलेट मोटर साईकिल की मांग की। मना करने पर सास ससुर, देवरों व उसके पति ने कहा कि तलाक देकर आज मामला खत्म कर देंगे। इसके बाद पति ने एक साथ तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तीन तलाक दे दिया।
मुकदमा दर्ज-
जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ धारा4 98(ए), 323, 504, 506 आईपीसी व 3/4 मुस्लिम विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।