उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून के महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर देहरादून के तीन खिलाड़ियों का उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है।
रवाना हुए खिलाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार एसजीएफआई कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें जूनियर बालक वर्ग में कक्षा ग्यारह के हिमांशु नेगी, कक्षा 11 आशीष चौहान, कक्षा 11 सचिन नेगी को एसजीएफआई कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। प्रतियोगिता सात जनवरी से 11 तारीख तक कामारेडी तेलंगाना में आयोजित की जायेगी।