उत्तराखंड: इस दिन तक हो सकते हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। जो‌ अगले माह तक हो सकते हैं।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब मई के अंत तक हो सकते हैं। पहले सरकार की तैयारी अप्रैल माह के अंत तक चुनाव कराने की थी। लेकिन ऊधमसिंह नगर के दो ब्लाक में कुछ पंचायतों के नगर निगम में शामिल होने के बाद ऐसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में पंचायती राज विभाग सचिव चंद्रेश कुमार ने बताया हैं कि त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव कराने को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। कुछ तकनीकी पेच के चलते थोड़ी देरी हुई है। हालांकि सरकार के पास अभी 55 दिन से अधिक का समय शेष है। इस अवधि में चुनाव करा लिए जाएंगे।