उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो गये है। दो चरण में चुनाव हुए। जिसमें 24 जुलाई और 28 जुलाई को मतदान हुए।
आज मतगणना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 31 जुलाई को मतगणना हो रही है और परिणाम सामने आए रहें हैं। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे आज (31 जुलाई) शाम तक घोषित किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से राज्य के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में मतगणना शुरू हो गई, जिसमें 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे आयोग की वेबसाइट secresult.uk.gov.in पर भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
नितिन बनें प्रधान
रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली के मंडल घाटी में बड़ा रोमांचक फैसला सामने आया है। यहां 23 साल के नितिन प्रधान को 139 वोट मिले। दूसरे उम्मीदवार को भी इतने ही मत मिले। इसके बाद सिक्का उछालकर फैसला हुआ। सिक्का नितिन के पक्ष में गिरा और इस तरह नितिन गांव के प्रधान बन गए। इसके बाद उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया।