उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, चुनाव आयोग आज जारी करेगा संशोधित चुनाव कार्यक्रम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटा दी है। हाईकोर्ट ने बीते कल शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर निर्धारण के खिलाफ दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई की। जिसके बाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया।

हाईकोर्ट का फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस कोर्ट ने अहम निर्णय सुनाया।
हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक को हटा दिया है। हाईकोर्ट ने नामांकन प्रक्रिया को भी तीन दिन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही वहीं राज्य निर्वाचन आयोग से पूर्व में जारी चुनाव कार्यक्रम को तीन दिन आगे बढ़ाते हुए चुनाव कार्यक्रम जारी करने को कहा है। इसके अलावा हाईकोर्ट ने सरकार को याचिकाकर्ताओं की ओर से उठाए गए मुद्दों पर तीन हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि अगर किसी प्रत्याशी को इसमें आपत्ति है तो वह कोर्ट में अपना पक्ष रख सकता है।

नया कार्यक्रम होगा जारी

अब निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि उनकी ओर से पूरी तैयारी है, शासन के मंतव्य का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार ने कहा कि जुलाई माह में चुनाव करा दिए जाएंगे।