उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (12 दिसंबर, सोमवार , पौष , कृष्ण पक्ष, चतुर्थी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने चौखुटिया में स्कूली छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप, 112 इमर्जेंसी नंबर व साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी।

◆ रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में स्टार्टअप एक्सपो 2022 का आयोजन किया गया। डीआरडीओ के निदेशक डॉ. कैलाश कुमार पाठक ने कहा कि आज देश के लिए महत्वपूर्ण और भविष्य के लिए तैयार रक्षा प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है। यह स्टार्टअप एक्सपोइ से पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है।

◆ कैबिनेट मंत्री प्रेम अग्रवाल ने आज ‘‘ बिल लाओ इनाम पाओ योजना” के तहत प्रथम मासिक लक्की ड्रा के विजेताओं की घोषणा की। राज्य कर विभाग की ओर से ग्राहकों को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जीएसटी ग्राहक ऑनलाइन ईनाम योजना शुरू की गई है।

◆ आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, प्रेम अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रताप ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

◆ लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज। ने आज रुद्रप्रयाग जिले में छह करोड़ 20 लाख 62 हजार रुपये की छह योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

◆ चम्पावत ज़िले में ज़िला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। गोरल-चौड़ मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विकासखंड से चयनित 2 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 17 दिसंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

◆ 18 दिसंबर को प्रस्तावित पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी पुरुष और महिला की लिखित परीक्षा होनी हैं। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा अवधि के दौरान धारा-एक सौ चवालीस प्रभावी रहेगी।

◆ अब तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम में भी ध्यान गुफा में योग और ध्यान कर सकेंगे। बदरीनाथ धाम में ऋषि गंगा के समीप नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से ध्यान केंद्र गुफा बनाई गई है। 

◆ विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) कार्यालय के घूसखोर पूर्व सेक्शन इंचार्ज को स्पेशल सीबीआई जज बृजेंद्र सिंह की कोर्ट ने पांच साल कठोर कैद की सजा व दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

◆ उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान 15 दिन में न होने पर परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सोमवार को पर्वतीय डिपो के सहायक महाप्रबंधक को आंदोलन का नोटिस दे दिया।