◆ मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास भवन पौड़ी में राष्ट्रीय कैडेट्स कोर और प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ “क्यों होता है गांव से पलायन“ विषय पर संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय पौड़ी दौरे के दूसरे दिन विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को पौड़ी को पर्यटन मानचित्र पर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलक्ट्रेट भवन को संग्रहालय में संरक्षित करने को कहा।
◆ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में छह नए थाने और 20 नई पुलिस चौकियों का शुभारंभ कर दिया है। ये सभी क्षेत्र पहले राजस्व पुलिस के अधीन थे। छह नए थाने पौड़ी जिले के यमकेश्वर, टिहरी के छाम, चमोली के घाट, नैनीताल के खन्स्यूॅं और अल्मोड़ा जिले के देघाट व धौलछीना में खोले गए हैं।
◆ बागेश्वर जिले के गांवों की तस्वीर अब औद्यानिक पर्यटन से बदलेगी। पर्यटन व उद्यान विभाग मिलकर किसानों को सशक्त बनाएंगे। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि पारंपरिक खेती के साथ-साथ फल, फूल और सब्जी उत्पादन से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
◆ चमोली जिले में एक बार फिर 12 दिनों के भीतर ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई है। जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों के यलो अलर्ट के बाद अब मौसम खुशगवार हो गया है। बीते 2 दिनों से बदरीनाथ क्षेत्र सहित लामबगड़ खिरो घाटी की पहाड़ियों में जम कर बर्फबारी हुई है।
◆ नकल राधी कानून लागू होने के बाद प्रदेश में पहला मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को पटवारी-लेखपाल परीक्षा होने के बाद सोशल मीडिया में पेपर लीक होने की भ्रामक जानकारी फैलाई गई। उत्तरकाशी जिले में अरूण कुमार नाम के युवक और कुछ न्यूज पोर्टलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
◆दिनांक 10.02.2023 को हरिद्वार में बारातियों पर स्कोर्पियो वाहन चढ़ाने के प्रकरण में 01 व्यक्ति की मृत्यु व 31 लोग घायल हो गए थे, जिसपर हरिद्वार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
◆ उत्तराखंड सरकार ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों के लिए दी जाने वाली सहायता राशि दोगुना वृद्धि हुई।
◆ कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर, देहरादून-गढ़वाल और कुमाऊं-यूपी से हरिद्वार में अलग-अलग रूटों से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए सोमवार से यातायात डायवर्जन रूट प्लान लागू कर दिया है।
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (13 उत्तराखंड,सोमवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, सप्तमी, वि. सं. 2079)