उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (14 अप्रैल, 2023)

Ten

● देहरादून के नेहरूकालोनी क्षेत्र में हुई डकैती का देहराूदन पुलिस ने खुलासा करते हुए, घटना में संलिप्त 05 बदमाशों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती का पूरा माल बरामद कर भेजा जेल।
● हरिद्वार में बैसाखी स्नान पर कोरोना के बीच भी बहुत भीड़ देखी गयी।
● रुड़की में सटोरिये को पकड़ने की गई पुलिस टीम को लोगों ने घेर लिया और धक्कामुक्की की। साथ ही सटोरिये को जबरन छुड़ा लिया और हंगामा किया।
● उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलते ही एक बाद फिर जंगल धधकने लगे हैं। शुक्रवार को प्रदेशभर में सात स्थानों पर जंगल में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं।
● केदारनाथ हेली सेवा के लिए एक मई से आगे की यात्रा के लिए 18 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
● देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे।
● देहरादून के छिद्दरवाला में नदी में खुदाई के दौरान बने एक तालाब में डूबने से 17 साल के बच्चे की मौत हो गई।
● दिव्यांश ग्रुप कम्पनी ऑफ निधि कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को उत्तरकाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
● नाम,पता तथा धर्म छुपाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
● विभिन्न संस्थाओं के नाम पर प्रेरित कर उनसे ठगी करने वाले गैंग लीडर कृष्णकांत व उसी के परिवार के अन्य सदस्यों पर कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने कोतवाली मंगलौर में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।