उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (26 दिसंबर, सोमवार , पौष , शुक्ल पक्ष, तृतीया , वि. सं. 2079)

Ten

◆ उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने प्रदेश के दूरस्थ स्थानों पर अल्ट्रा लक्जरी वैन ‘#कैरवान’ का देहरादून में शुभारंभ किया। ‘कैरवान’ में एक पांच सीटर और दूसरी गोरखा ‘कैरवान’ तीन सीटर है।

◆ अल्मोड़ा जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पिरुल से टोकरी, डोर मैट, सजावटी सामान और टोपी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

◆ आज शहीद उधमसिंह की जयंती है। इस मौके पर उधमसिंह नगर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक निजी शिक्षण संस्थान में शहीद ऊधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का शुभारंभ किया।

◆ चारधाम यात्रा मार्गों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का सर्वे शुरू उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग पर परिवहन विभाग ने धरासू बैंड, चिन्यालीसौड़ और ब्रह्मखाल मे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्टेशनों का सर्वे कर स्थान चयनित किये हैं।

◆ खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित फ़ूड ग्रेन एटीएम मशीन का निरीक्षण किया, कहा- जल्द ही प्रदेश के अन्य स्थानों पर इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फूड ग्रेन एटीएम योजना का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध करवाना है।

◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह
से आज देहरादून में रूद्रप्रयाग जिले की प्रीति नेगी ने मुलाकात की। प्रीति नेगी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रिका की सबसे ऊंची चोटी माउंटकिलिमंजारो पर साइकिल से यात्रा पूरी की है। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ-साथ पाकिस्तान की समर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा।

◆ राज्यपाल ने आज देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज वीर साहिबजादों के त्याग, बलिदान, वीरता, साहस की महान पराकाष्टा को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया।

◆ हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी की कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका के चलते अब मास्क लगाए बिना हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा।

◆ अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लाक के प्राइमरी पाठशाला थली में मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव से आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को अलग-अलग पंक्ति में बैठाकर भोजन दिया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

◆ प्रदेश में आगामी 29 दिसम्बर से राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ की शुरुआत होने जा रही है। देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ करेंगे।