◆ निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेशभर में तीन व चार दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है, निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मतदाता सूची से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। अगले साल पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
◆ कल दिनांक 29 नवंबर से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र के दृष्टिगत देहरादून में यातायात में परिवर्तन रहेगा।
◆ उत्तराखंड STF कुमाऊं यूनिट व स्थानीय पुलिस द्वारा चंपावत क्षेत्र से 03 किलोग्राम ड्रग्स के साथ नेपाली ड्रग्स डीलर को किया गिरफ्तार।
◆ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक विक्टर सेमनाउ निवासी रूस से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया है। विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में डोईवाला थाना में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
◆ सोसायटी ऑफ लंदन की ओर से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें हल्द्वानी की मौलिका पांडे ने भी हिस्सा लिया। जूनियर कैटेगरी में शामिल मौलिका प्रतियोगिता की उपविजेता बनीं। इस पर उन्हें ब्रिटेन की महारानी से सम्मानित करने के लिए लंदन बुलाया गया।
◆ पिथौरागढ़ में जीआइसी रोड स्थित कोंचिंग सेंटर में यातायात उपनिरीक्षक डीएस मेहता ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। कहा कि भविष्य में उन्हें इसी तरह के कार्य करने हैं इसलिए लोगों को जागरूक करें।
◆ विधानसभा क्षेत्र किच्छा की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच रहे विधायक तिलक राज बेहड़ को पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक लिया। कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में खुलकर गुंडाराज चल रहा है। जब तक न्याय नहीं मिलता, धरना जारी रहेगा।
◆ हल्द्वानी: जयमाला होते ही दूल्हा दोस्तों संग शराब पीने चला गया , इससे दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। लड़की पक्ष वालों का आरोप है कि शराबी दूल्हे के साथ ही उसके जीजा और दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा किया और साथ ही शादी करने के लिए पांच लाख रुपए कैश और एक कार देने की भी डिमांड की गई।
◆ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश जी ने कहा गैरसैंण और भराड़ीसैंण की निरंतर उपेक्षा के 2 वर्ष इस सत्र के साथ पूरे हो जाएंगे। मैं भी 29 नवंबर को दिल्ली या वडोदरा ,जहां भी हूंगा प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक मडुवा, झुंगरा खाएंगे टेंट में सरकार चलाएंगे की भावना को मौन उपवास श्रद्धांजलि स्वरूप 1 घंटे का ध्यान रखूंगा।
◆ यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षाओं सफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं को ज्ञापन देने हुए कार्यवाही की मांग की। कहा कि जो लोग पेपर लीक और अनियमितता के दोषी हैं, पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन जिनक परीक्षा पर कोई आपत्ति नहीं है, उन सफल अभ्यर्थियों की नियुक्तियां दी जाएं।