◆ रानीखेत तहसील क्षेत्र के मजखाली में क्षेत्रवासियों की मांग पर पुलिस चौकी खुल गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अपराध को देखते हुए ग्रामीणों की काफी लंबे समय से मजखाली में पुलिस चौकी खोलने की मांग चली आ रही थी। वहीं अब पुलिस चौकी खुलने से ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का आभार जताया।
◆ मसूरी के लबसना में आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यशाला में आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
◆◆उत्तराखंड के अंशुल जुबली मिक्स्ड मार्शल आर्ट के स्टार खिलाड़ी हैं। उनके नाम एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है। अंशुल जुबली ने यूएफसी अनुबंध हासिल किया है। इनसे पहले से भरत खंडारे को यूएफसी अनुबंध हासिल करने का खिताब मिला है।
◆ देहरादून में प्रबुद्धजनों के लिए बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने प्रतिभाग किया। उन्होंने केंद्रीय बजट के लाभकारी बिन्दुओं के बारे में विस्तार से बताया।
◆ केंद्रीय बजट में इस बार हाइड्रोजन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी के विकास के लिए प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में वैकल्पिक ऊर्जा की असीम संभावनाएं हैं। योजना के लागू होने पर उतराखंड समेत सभी हिमालयी राज्यों को लाभ मिलेगा।
◆ नाबालिग ड्राइविंग कर रहे बच्चों के अभिभावकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस की सख्त कार्यवाही। प्रत्येक अभिभावक पर लगा ₹25,000 का जुर्माना।
◆ मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार।
◆ गैंगस्टर अमरदीप चौधरी हत्या प्रकरण का कुछ ही घंटों के भीतर खुलासा कर हरिद्वार पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों अभियुक्तों को पकड़ा और उनके कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
◆ क्रिप्टो करेन्सी में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर पौड़ी गढ़वाल निवासी से ठगी गई ₹3,35,000/- धनराशि को पौड़ी गढ़वाल पुलिस के साइबर सेल ने वापस कराया।
◆अदाणी मामले को लेकर कांग्रेस का उत्तराखंड में भी जोरदार प्रदर्शन जारी है। विपक्ष पीएम मोदी से मामले में सामने आकर जवाब देने की मांग कर रहा है।