उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 जून, मंगलवार , ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, सप्तमी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा और स्वच्छ भारत अभियान के तहत केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए आज नौवें दिन भी विशेष सफाई अभियान जारी रहा।

◆ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति का डिजिटल हेल्थ आईडी बनाया जाएगा। आज रुद्रपुर में डॉ रावत ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ये बात कही। उन्होंने ऊधमसिंह नगर जिले के सभी निजी अस्पतालों का सत्यापन करने के निर्देश दिए।

◆ आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर चमोली जिले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की ओर से गोपेश्वर में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें लोगों को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

◆ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज श्रीकंठ पर्वत पर चढ़ाई करने वाले 12 सदस्यीय पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा- यह अभियान पौधरोपण, पॉलिथीन के उपयोग से बचने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देगा।

◆ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आज कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एक्जामिनेशन (सीडीएसई) की परीक्षा में देश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले हल्द्वानी के लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे से मुलाकात कर उन्हें बधाइयां और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

◆ मुख्यमंत्री ने आज कालसी स्थित मिनी स्टेडियम पजिटीलानी में आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन की उदासी, निरसता को दूर कर देता है। श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने पर विचार कर रही है।

◆ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक 11 और 12 जून को निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला में होगी। इसमें देश के शीर्ष 300 से अधिक संत और महात्मा शामिल होंगे।

◆ पिथौरागढ़ शहर क्षेत्र के नजदीकी जंगल में लगी भीषण आग स्थानीय बेस अस्पताल तक पहुंच गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायर सर्विस को बुलाना पड़ा।

◆ पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से उपचार के लिए जिला अस्पताल में आई एक बुजुर्ग महिला को चिकित्सकों की टीम ने कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिटेशन (CPR) देकर नया जीवन दिया है जबकि सांसें थम जाने पर परिजनों ने महिला को मृत मान लिया था और अन्य लोगों को भी फोन कर उनको मृत बता दिया था।

◆ भारत-नेपाल के बीच विवाद मंगलवार को भी नहीं सुलझ पाया। नेपाली के अधिकारी विवाद सुलझाने को आज नहीं पहुंचे। नेपाल के सीडीओ के नहीं पहुंचने के कारण सर्वे नहीं किया जा सका। तारबाड़ अब दूसरी जगह होगी।