छात्रसंघ चुनाव मांगों को लेकर कांग्रेस ने देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास रखा…उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (18 नवंबर)

Ten

◆ निर्वाचन के दौरान राज्य में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महानिदेशक सहित गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

◆ अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कल सचिवालय में परिवहन एवं ग्रामीण निर्माण विभाग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित शासनादेश इस माह के अंत तक जारी कर दिये जाएं।

◆ 2022 के चुनाव से ठीक पहले युवा गढ़वाली गायकों रोहित चौहान और राज टाइगर की जोड़ी का ‘पटवारी’ गीत बेरोजगारी की समस्या रखी।

◆ कांग्रेस ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला, गुरुवार को चुनाव कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ने देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास रखा,21 नवंबर से पूरे प्रदेश में कांग्रेस मौन उपवास रखकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

◆ पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के प्यूड़ा स्थित बंगले में बीते सोमवार को हुई आगजनी और फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

◆ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने अपर जिलाधिकारी पीएल शाह के माध्यम से राष्ट्रपति को को ज्ञापन भेजकर कंगना रणौत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।

◆ आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को हरिद्वार आ रहे हैं।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अस्तियों एवं दायित्वों के लंबित प्रकरणों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर दोनों राज्यों के परस्पर हितों को ध्यान में रखते हुए चर्चा की।

◆ पौड़ी: कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा नगर निगम प्रेक्षागृह लैंसडाउन में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर शहीद सैनिकों के परिवार जनों को ताम्रपत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

◆ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे राजनाथ सिंह सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मूनाकोट में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।