उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (मंगलवार, माघ, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि.सं.2078)

Ten

◆ प्रदेश के प्रमुख सचिव, गृह, आर.के. सुधांशु ने पुलिस मुख्यालय, देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

◆ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चमोली जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में ‘वोट करेगा चमोली’ के संदेश पर मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान ऑनलाइन स्लोगन, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के साथ जागरूकता मतदाता वाहन को भी रवाना किया गया।

◆ मंगलवार को 3893 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि छह मरीजों की मौत हुई है।

◆ लैंसडाउन विधानसभा सीट से पूर्व काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति को टिकट देने के खिलाफ स्थानीय कांग्रेसियों ने भी मोर्चा खोल दिया।

◆ मंगलवार को मौसम में कुछ सुधार होने की वजह से 22 प्रमुख सड़कों को खोलने में सफलता मिली है और अभी भी राज्य की 22 ही सड़कें बंद चल रही हैं।

◆ नैनीताल जिले के गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के पाडली के पास सुबह 3 बजे सड़क के बीचों बीच एक भारी वाहन खराब होने से वाहनों का कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया, जिसके बाद से ही 7 घण्टो का लम्बा जाम लगा।

◆ पुलिस ने नवंबर माह में मुख्य बाजार स्थित आशीष ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 25 लाख रुपये की ज्वैलरी और नगदी बरामद की है।

◆ हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।

◆ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक स्थानों से अब तक कुल 3,84,617 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इसी क्रम में अब तक कुल 1 करोड़ 74 लाख से अधिक नक़दी और 18 लाख 45 हजार से ज़्यादा की चाँदी बरामद की गयी है।

◆ अल्मोड़ा: आगामी चुनाव के दृष्टिगत चल रही चैकिंग में SOG एवं FST ने पकड़ी 08 पेटी अवैध शराब।

◆ अल्मोड़ा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधि0/कर्म0 गणों ने लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा के प्रलोभन रहित मताधिकार का प्रयोग करने की ली शपथ।