उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 अगस्त, सोमवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, एकादशी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उन्नत किस्म की खेती और किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले से एक-एक किसानों को विदेश भेजा जायेगा।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों को हवाई और रेलवे से जोड़ने के साथ ही भारत नेट-2 परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करने का अनुरोध किया है।

◆ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने लोगों से अपील की कि वे ड्राइव करते समय रूल्स एंड रेगुलेशन का गंभीरता से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके। आज देहरादून में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में श्री कुमार ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को चिन्ता का विषय बताया।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भोपाल से दूरभाष के माध्यम से आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आपदा से क्षतिग्रस्त मार्गों के पुनर्निमाण में तेजी लाने व सुचारू आवागमन को शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

◆ देहरादून में स्टार्टअप उत्तराखण्ड के तहत “BHART PITCHATHON” कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप के माध्यम से प्रोत्साहन व नए उद्योग स्थापित करने में मदद मिलेगी। 24 अगस्त को रुड़की और 27 अगस्त को अल्मोड़ा में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

◆ यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक घपले में कांग्रेस ने एक बार फिर सीबीआई और हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उपनेता विधायक दल भुवन कापड़ी ने सरकार पर जमकर हमला किया।

◆ उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था लागू हो गई है। अब यात्री अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध गूगल पे, फोन पे, भीम यूपीआई जैसे ई-वॉलेट के माध्यम से भी टिकट का भुगतान कर पाएंगे।

◆ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज कनाडा के हैलिफ़ैक्स में आयोजित 65वीं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी समिति की बैठक में भारत के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया।

◆ प्रदेशभर में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। राज्य भर में कुल 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। वहीं, गढ़वाल मंडल के लिए पौड़ी के कोटद्वार और कुमाऊं मंडल के लिए अल्मोड़ा के रानीखेत में अग्निवीर पदों के लिए भर्ती जारी है।

◆ प्रदेश के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। राज्य के कई जिलों में बीते दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 13 लापता हैं। जबकि 12 लोगों के घायल होने के समाचार हैं।