उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ केंद्रीय राजमंत्री अजय भट्ट ने 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर महिला और पुरुष चैम्पियनशिप का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। गदरपुर के गुलरभोज के बौर जलाशय में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्री भट्ट ने देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग करने पहुंचे प्रतिभागियों का अभिवादन किया।

◆ हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि प्रदेश में बागवानी के विस्तार और विकास में महिलाओं की विशेष भूमिका रही है।

◆ प्रदेश में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तेज गति से चल रहा है। नरकोटा और खांकरा के बीच बन रही रेल टनल का कार्य आज पूरा हो गया है। टनल बनाने में 400 से अधिक इंजीनियर और विशेषज्ञ कार्यरत हैं। सुरंग की लंबाई करीब 1 किलोमीटर 9 सौ मीटर है।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल से मुलाकात कर प्रदेश से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।

◆ हिमालय की आराध्य देवी माँ नंदा देवी की लोक जात यात्रा हर्षाेल्लास के साथ शुरू हो गई है। घाट विकासखंड स्थित सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर से मां नंदा देवी की डोली हिमालय के लिए रवाना हो गई है। अब 6 माह राज राजेश्वरी नंदा देवी अपने नैनिहाल देवराड़ा गांव मे विराजमान होगी।

◆ सतपाल महाराज ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में मानकों की अनदेखी के लिए राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है औऱ मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप कराई जाए।

◆ पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 180 मरीज स्वस्थ हुए।

◆ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में घपले में एसटीएफ ने सचिवालय के एक और कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने दो युवाओं को पेपर बेचा था।

◆ प्रदेश के 16 पीसीएस अधिकारी आइएएस (IAS) बन गए हैं। मंगलवार को केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

◆ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून में शहीद पंकज गुरुंग की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे रणबांकुरों पर सभी को गर्व है।