उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ ( (मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं बारिश को देखते हुए आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

◆ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि प्रदेश में आगामी 29 अगस्त को खेल छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया जाएगा। आज खेल विभाग की समीक्षा बैठक में उन्हांेने कहा कि खेल छात्रवृत्ति का शासनादेश जारी होने से प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल को निखारने का मौका मिलेगा।

◆ कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने आज नैनीताल में अधिकारियों के साथ नैनीताल-भीमताल मास्टर प्लान को लेकर बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें नैनीताल- भीमताल- भवाली व मुक्तेश्वर तक मुख्यमार्ग से सलंग्न दोनों ओर 220 मीटर तक का क्षेत्र सम्मिलित है। मंडलायुक्त ने कहा कि वर्ष 2041 को जनसंख्या के अनुरूप पार्किंग आवश्कताओं का विस्तार किया जाना है।

◆ प्रदेश के 119 डिग्री कालेजों में संविदा योग शिक्षकों की नियुक्त की जाएगी। आज अल्मोड़ा में स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केन्द्र के योग विभाग के संकायध्यक्ष योगाचार्य डॉ नवीन चन्द्र भट्ट ने ये जानकारी दी।

◆ उत्‍तराखंड में आने वाले समय में विद्यालय स्तर पर गतिविधियों की आनलाइन मानीटरिंग होगी। इस में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अहम भूमिका निभाएगा।

◆ कांवड़ यात्रा के दौरान 20 जुलाई तक दिल्ली-हरिद्वार हाईवे सुचारू रहेगा। 20 जुलाई के बाद हाईवे पर दिन में भारी वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे। यूपी, दिल्ली सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाले भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

◆ हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे का छड़ा के समीप एलाइनमेंट बदला जाएगा। छड़ा के समीप हाईवे को कोसी नदी के पार अल्मोड़ा जिले में ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि छड़ा के समीप पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से हाईवे के साथ ही यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को खतरा बना हुआ है।

◆ प्रदेश में अब तक छब्बीस लाख पचास हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए। इसी कड़ी में बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब मे 10 लाख 50 हजार से अधिक तीर्थ यात्री अब तक पूजा-अर्चना कर चुके हैं।

◆ पशुपालन एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले को गोट वैली के रूप में विकसित किया जाएगा। श्री बहुगुणा ने आज बागेश्वर जिले में पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक में दुग्ध उत्पादन, मत्स्य, बकरी पालन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

◆ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार में गंगा तट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गंगा तट को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संदेशप्रद गीत लांच किया।

◆ खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून में ‘धावक मोहित पुरोहित’ को 2020 में आयोजित हुए राज्य स्तरीय अंडर-19 खेल महाकुंभ की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तीन लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने मोहित पुरोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।