उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (9 नवंबर)……प्रदेश सरकार ने चार अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 9 हस्तियों को दिया उत्तराखंड गौरव सम्मान…

Ten

◆ प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी है। सीईओ उत्तराखंड का कहना है कि मतदाता सूची में अपडेट के लिए आज से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 शुरू किया गया है।

◆ प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढौतरी की है।

◆ प्रदेश भर में स्थापना दिवस की धूम रही। विभिन्न स्थानों पर कैबिनेट मंत्रियों ने पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री
अजय भट्ट ने स्थापना दिवस पर खटीमा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।

◆ अल्मोड़ा जिला प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने अल्मोड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ रावत ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 3 हज़ार नर्सिंग स्टॉफ, 8 सौ ए. एन. एम. की नियुक्ति की जायेगी।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में लगभग एक अरब 66 करोड़ रुपये की 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास मेला मेहलचौरी और कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला गैरसैंण के लिए 2 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।

◆ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अब विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है।

◆ आज पिथौरागढ़ जिले के सीमांत तहसील मुनस्यारी में के निचले इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ।

◆ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सलाहकार रहे केएस पंवार पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर लगातार उन्हें टारगेट किए जाने पर बचाव करते हुए कहा कि ये आरोप लगाने वाले ब्लैकमेलर और भेड़िये हैं।

◆ पौड़ी गढ़वाल के घनसाली निवासी पूरब सिंह पोखरियाल का जापान में निधन हो गया है। परिजनों ने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार से उनका शव भारत लाने की मांग की है, ताकि वो उनके अंतिम दर्शन कर सकें।

◆ प्रदेश के पांच जिलों मे गुरुवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

◆ प्रदेश सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड गौरव सम्मान प्रदान किया। सरकार ने चार अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 9 हस्तियों को सम्मान दिया है। इनमें फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का नाम शामिल है।