उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 जनवरी, शनिवार , माघ, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)

Ten

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज जोशीमठ पहुंचकर भू-धंसाव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है।

◆ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कराए गए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण-2022 में देहरादून हवाई अड्डे को पांचवा स्थान दिया गया है। देशभर के 56 हवाई अड्डों में देहरादून हवाई अड्डे ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। आधुनिक सुविधाओं के मामले में भी देहरादून हवाई अड्डे को सम्मान मिला है।

◆ रुद्रप्रयाग जिले को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर प्लास्टिक उन्मूलन के लिए ‘ डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम’ के लिए पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और ऊखीमठ के उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा को आज नई दिल्ली में इस पुरस्कार से सम्मानित किया।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करते हुए कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलवाई।

◆ जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण विस्थापित परिवारों को मकान किराये के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹4,000/ माह की दर से 6 माह तक दिए जाएंगे।

◆ मंडुवा-झंगोरा जैसे पौष्टिक अनाज का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। इसी कड़ी में, टिहरी जिले में मंडुवा, झंगोरा, जौ-बाजरा, जैसे अनाजों की खरीद की व्यवस्था की गई है। कृषि विभाग 9 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों की उपज खरीदेगा।

◆ गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में 150 बेड का आईसीयू अस्पताल बनेगा। निदेशक डाक्टर मीनू सिंह ने बताया कि इस अस्पताल का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग करेगा। इसको लेकर एम्स और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं।

◆ भारतीय वन्य जीव संस्थान में हुई चोरी के दो मामलों को सुलझाते हुए देहरादून पुलिस ने लगभग ₹10 लाख की कीमत के चोरी के माल के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

◆ नाबालिग लड़कियों को नशा कराकर उनसे भीख मंगवाने वाले अभियुक्त को पुलिस AHTU ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर दोनों सगी बहनों को मुक्त कराया और उन्हें बालिका गृह, देहरादून में आश्रय दिलाया।

◆ जोशीमठ भू-धंसाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाने और उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करने की मांग की।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की माता हीराबेन की अस्थियां  लेकर उनके बड़े भाई हरिद्वार पहुंचे। बताया जा रहा है कि बिना प्रोटोकॉल के अस्थियां लाई गई।