उत्तराखंड दुखद: तीर्थ यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, मौके पर रेस्क्यू टीम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

रेस्क्यू में जुटी टीम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थ यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रियों से भरा टेपों ट्रेवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में गिर गया। घटना के बाद वहां अफ़रा-तफरी मच गई। वहीं लोगों की मदद के लिए चीख पुकार मच गई। जिस पर भीड़ इकट्ठा हुई। रूद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास यह हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वाहन में 15 से 16 यात्रियों के होने की आशंका है। सवारियों की संख्या अधिक होने की भी आशंका है। वहीं इस हादसे में दस यात्रियों के मरने की सूचना है। कई घायल है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।