उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून के मसूरी में हाथीपांव रोड पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार आज जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मसूरी में हाथीपांव रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसके बाद सूचना पर टीम पंहुची। कार 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमे 03 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा तीनों मृतकों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।
हरियाणा की कार
बताया है कि कार हरियाणा नंबर की कार (HR42F2676) है। ऐसे में संभावना जताई गई है कि यात्री मसूरी घूमने आए हुए थे। रास्ते में ये हादसा हो गया।