उत्तराखंड दुखद: मासूम को आंगन से उठा ले गया गुलदार, परिवार में कोहराम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में गुलदार का आतंक बना हुआ है। यहां घनसाली में भिलंगना विकासखंड के हिंदाव पट्टी में एक गुलदार ने बच्चे को‌ अपना शिकार बनाया।

गुलदार का बढ़ता आतंक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां तीन वर्षीय राज रविवार शाम लगभग छह बजे आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। बच्चों के शोर मचाने पर घर के सदस्य बाहर आए, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को ले जा चुका था। जिसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार की खोजबीन शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला। कुछ दिन पहले मंजू अपने तीन वर्षीय बेटे राज के साथ मायके आई थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।