उत्तराखंड दुखद: स्कूटी और बाइक की हुई भिड़ंत, एक युवक की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

जांच कर रही पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किच्छा हाईवे पर शुक्रवार रात यह हादसा हुआ। डायनेमिक गार्डन सिटी किच्छा रोड रुद्रपुर निवासी 28 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र जयराम घर में ही एक जनरल स्टोर चलाता था। जो बाइक से रुद्रपुर से घर की ओर आ रहा था। तभी कॉलोनी के पास पहुंचकर हाईवे पार करने के दौरान उसकी बाइक की एक स्कूटी से टक्कर हो गई। जिसके बाद लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई। वहीं हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।