उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून के वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में जलवायु परिवर्तन पर एक सेमिनार आयोजित हुआ।
इस फिल्म को किया लांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलाखेत मॉडल से प्रेरित फिल्म फायर वॉरियर्स का ट्रेलर लॉन्च किया। इस फिल्म का निर्माण रियलिटी फिल्म्स के द्वारा किया गया है। जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। वहीं बताया कि यह फिल्म उन गुमनाम योद्धाओं को समर्पित है जो अपनी मां वसुंधरा, देवतुल्य वनों और असंख्य पशु-पक्षियों आदि की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। ये फिल्म एक कोशिश है उन योद्धाओं के संघर्ष को जानने की, उनके बलिदान को समझने की। इस फिल्म का उद्देश्य वनाग्नि के प्रति समाज को जागरूक करना है और संवेदनशील और जिम्मेदार बनाना है ताकि प्रहरी और रक्षक के रूप में वो एक सक्रिय भूमिका निभा सकें।