उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड परिवहन निगम में बीते कल गुरूवार को अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इस संबंध में प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने आदेश भी जारी किए हैं।
इन अफसरों का हुआ तबादला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों के तबादलों के साथ ही 11 कंडक्टरों का प्रमोशन बुकिंग लिपिक के पद पर कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन का पर्वतीय डिपो से ऋषिकेश डिपो में तबादला किया गया है। इसके अलावा उनके पास श्रीनगर डिपो का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। यातायात अधीक्षक अंजलिका शर्मा का तबादला कार्यालय मंडलीय प्रबंधक संचालन देहरादून से प्रभारी सहायक महाप्रबंधक पर्वतीय डिपो के पद पर हुआ है। इसके अलावा यातायात अधीक्षक राजेंद्र कुमार आर्य का तबादला प्रभारी सहायक महाप्रबंधक अल्मोड़ा डिपो से प्रभारी सहायक महाप्रबंधक रानीखेत डिपो किया गया है। उनके पास भवाली डिपो का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। सहायक महाप्रबंधक भवाली डिपो मोहन राम आर्य का तबादला सहायक लेखाधिकारी मंडलीय प्रबंधन संचालन देहरादून कार्यालय में किया गया है। हरिद्वार डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान को रुड़की डिपो का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बागेश्वर डिपो के स्टेशन अधीक्षक धीरज वर्मा का तबादला उनके अनुरोध पर यातायात अधीक्षक पिथौरागढ़ डिपो के पद पर किया गया है।
इन्हें मिली पदोन्नति
इसके अलावा परिवहन निगम ने कंडक्टर सूरजपाल सिंह, मधुसूदन जोशी, सुभाष चंद्र राणा, ओमप्रकाश पाठक, मुकेश कुमार, सतीश चंद्र जोशी द्वितीय, प्रदीप कुमार, तारादत्त पुनेठा, राम सिंह बोरा, राजेश कुमार मिश्रा, विनोद नौटियाल को बुकिंग लिपिक के पद पर प्रमोशन हुआ है।