यहां एआरटीओ में तैनात परिवहन कर अधिकारी ने खुद की कनपट्टी में गोली मार दी । जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया । फ़िलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार एआरटीओ कार्यलय रुद्रपुर में तैनात जसवीर सिंह रावत निवासी रामनगर रोड , काशीपुर ने आज सुबह अपनी कनपट्टी में गोली रख खुद को मारने का प्रयास किया । जिसके बाद नाजुक अवस्था में उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया । हालत नाजुक होने की वजह से उसे मुरादाबाद स्थित सहोता अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है ।
पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी भी रहे हैं जसवीर
काशीपुर के रामनगर रोड निवासी जसवीर सिंह पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी भी रहे हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीँ मिल पाई है । इस सम्बन्ध में परिजनों से बात की जा रही है ।