उत्तराखंड: रोडवेज बसों में बेहतर सुविधा के साथ अच्छा होगा सफर, जानें कैसे

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा। इसके लिए कारगर रणनीति बनाई है।

योजनाओं का रखा विस्तृत ब्योरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को नेटवर्क बनाने के लिए रोडवेज अपने बसों की संख्या में इजाफा करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए बीते मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन विभाग ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष अपनी वर्तमान और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत ब्योरा रखा। जिसमें भविष्य में हर साल 240 नई बसें खरीदने की योजना है। वहीं पुरानी हो चुकी बसों को हटाया जाएगा। इसके अलावा सीएनजी, एलपीजी और बैटरी से चलने वाले वाहनों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसमें बहुत कुछ खास सुविधाओं के साथ होगा।