उत्तराखंड: मनसा देवी मंदिर की क्षतिग्रस्त पहाड़ियों के ट्रीटमेंट की तेज हुई कवायद, किया निरीक्षण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार के हर की पैड़ी के समीप स्थित मनसा देवी मंदिर की पहाड़िया क्षतिग्रस्त हुई है।

राजाजी पार्क प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पहाड़ियों का किया निरीक्षण

जिसके बाद अब क्षतिग्रस्त पहाड़ियों के ट्रीटमेंट की कवायद तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पहले चरण में हिल बायपास मार्ग, रेलवे लाइन और पहाड़ी के नीचे आबादी वाले इलाकों में रिटेनिंग वॉल और नालों पर चेकडैम बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में उत्तराखंड लैंडस्लाइड मैनेजमेंट सेंटर की कार्ययोजना पर काम शुरू होगा।