उत्तराखंड: ट्रैक्टर ट्रॉली के टक्कर मारने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

सितारगंज: यहां किच्छा हाइवे सम्पर्क मार्ग में आरके ढाबा के पास ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि तीसरा युवक बाइक से छटकने से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये। यहां कोहराम मचा हुआ है।

दो युवकों की मौत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में आरके ढाबा के पास ट्राली आरजे52जीए 7182 ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चला रहा युवक छिटककर दूर जा गिरा। जबकि पीछे बैठे दो सवार ट्राली की चपेट में आने से घिसटते रहे। दोनों युवकों को सीएचसी लाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त राजू (23) पुत्र चरन सिंह निवासी किशनपुर नानकमत्ता व अंग्रेज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी बिरिया भूड़, नानकमत्ता के रूप में हुई। जबकि घायल गुरनाम सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी सुंदरपुर मामूली घायल है।

परिजन बेसुध

परिजनों को सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये। दो युवकों की मौत से चीख पुकार हो गयी। परिजन बेसुध हो गये। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।