उत्तराखंड: पंतजलि विवि में 18 और 19 नवंबर को आयोजित होगा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, जाने

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार में स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय, केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (CCRYN), नई दिल्ली तथा एनआईएन पुणे ‘छठे प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’ का आयोजन करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इसमें सीसीआरवाईएन तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘नैचुरोपैथी फॉर हालिस्टिक हैल्थ (समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा)’ विषय पर 18 और 19 नवंबर को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के छात्र, शिक्षक, शोधकर्ता, व्यवसायी और शिक्षाविद प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में अवसरों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।