उत्तराखंड: मौसी को कॉल लगाकर दुल्हन शादी के दो दिन बाद जेवर और नगदी लेकर हुई फरार

यहां दुल्हन शादी के दो दिन बाद ही जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खबर कोटद्वार से है यहां दुल्हन अपने पति व परिजनों को चकमा देकर फरार हो गई।गोविंदनगर, थाना कटघर मुरादाबाद (यूपी) निवासी घनश्याम (34) पुत्र प्यारेलाल आमपड़ाव में अपनी बहन के यहां रहता है और ऑटो चलाता है। कुछ माह पूर्व परिजनों ने उसकी शादी के लिए हरिद्वार में एक बिचौलिए से बात की। बीते माह 17 मार्च को बिचौलिए ने उन्हें हरिद्वार बुलाया और लड़की दिखाने के बाद उसी दिन हरिद्वार तहसील में दोनों की कोर्ट मैरिज करवा दी। घनश्याम ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी ने उसे यह विश्वास भी दिलाया था कि वह घर संभालने वाली है और उसे कोई दिक्कत नहीं होने देगी।

जेवर नगदी लेकर दुल्हन फरार

शादी के बाद घनश्याम अपनी पत्नी पूजा को लेकर आमपड़ाव कोटद्वार पहुंचा।  शादी के 2 दिन बाद ही 19 मार्च को पत्नी के कहने पर वह उसकी पत्नी, बहन और बहनोई मंसा देवी के दर्शन के लिए हरिद्वार पहुंचे। इस बीच दुल्हन ने हरिद्वार बस अड्डे पर मौसी को कॉल किया और वह चांदी की तगड़ी, सोने का मांगटीका, चांदी की पायजेब, सोने की नथ, 15 हजार रुपए का नया मोबाइल फोन, नगदी आदि लेकर कार में सवार होकर फरार हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।