उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में कुत्तों का आतंक बना हुआ है। देहरादून में बीते दिनों एक महिला पर दो खुंखार कुत्तों ने हमला कर दिया था। जिसमें बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई।
बुजुर्ग महिला पर किया था हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपुर इलाके में दो पालतू रोटवीलर कुत्तों ने एक 66 साल की बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। यह कुत्ते नफीस अहमद नाम के व्यक्ति के हैं। जिसने उन्हें अपने दोस्त मोहम्मद जैद के घर पर छोड़ा हुआ था। जिसके बाद अब यहां एडवायजरी करते हुए आमजन से अनुरोध किया है कि यदि आपके आसपास भी खूंखार नस्ल के कुत्तों का खतरा बना हुआ है तो तत्काल 112 नंबर या नगर निगम कार्यालय को इसकी सूचना दे सकते हैं, तत्काल इस पर कार्रवाई की जाएगी।
जांच कर रही पुलिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल किशनपुर जाखन में कुत्तों के काटने की घटना हुई थी। जिसको लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जिस मालिक ने यह प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पाले हुए हैं वह इन खूंखार कुत्तों को खुला छोड़ देते हैं। इससे कुत्ते राहगीरों पर हमलाकर उन्हें घायल करते हैं। यह कुत्ते पूर्व में भी कई लोगों को काट चुके हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक नफीस अहमद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके दोस्त जैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 291 (जानवरों के संबंध में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया गया है।