उत्तराखंड: यहां दो युवकों को तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार, युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में पैगा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 लोगों को 315 बोर व 312 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए युवक

सोमवार की देर शाम पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बरखेड़ा पांडे से धीमरखेड़ा को जाने वाली सड़क पर दो युवक तमंचा लेकर खड़े हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने संदिग्ध अवस्था में खड़े दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान हारुन पुत्र मंजूर अहमद निवासी चौबे का मजरा धीमरखेड़ा की जेब से 315 बोर व अयूब पुत्र इब्ने हसन निवासी सिकरोड़ी थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश की जेब से 312 बोर का तमंचा बरामद हुआ।जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी।

टीम में शामिल रहे

पुलिस टीम में एएसआई मोहित कुमार, शैलेंद्र सिंह, गणेश मेहरा, भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।