उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में इसी माह से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा
जनवरी में हो सकता है लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते बीते दिन उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में यूसीसी नियमावली पर मुहर लगी है। इसके साथ ही अब यह कानून उत्तराखंड में लागू हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 27 जनवरी को लागू होगी। इस संबंध में सीएम के सचिव शैलेश बगोली ने सभी विभागों को पत्र भेजा है। 27 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूसीसी के पोर्टल की लॉन्चिंग भी करेंगे। इसी दिन नए कानून की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य सबसे पहले यूसीसी को लागू कर नया इतिहास रचेगा। साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।