उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द यूसीसी लागू होगा। उत्तराखंड की समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रिपोर्ट को आज शुक्रवार (12 जुलाई) को सार्वजनिक कर दिया गया है।
देखे वेबसाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिपोर्ट को सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। अब इस रिपोर्ट को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार आगामी अक्टूबर से राज्य में इस कानून को लागू कर देगी। नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने विशेषज्ञ समिति समान नागरिक संहिता उत्तराखंड की रिपोर्ट जारी की। उन्होंने कहा, “समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड, 2024 की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप वेबसाइट https://ucc.uk.gov.in पर जा सकते हैं। यह चार खंडों में उपलब्ध है।
यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही यह कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उत्तराखंड की धामी सरकार इसे लागू करने की तैयारी में है। प्रदेश में यूसीसी कानून अक्तूबर आखिर तक लागू हो सकता है। यूसीसी लागू करने के बाद कई बदलाव होंगे।