उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023 का चयन परिणाम जारी किया गया है।
वेबसाइट में सूची जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह ने आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर इस परीक्षा का चयन परिणाम जारी किया है। जिसमे चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।
परीक्षा का आयोजन
दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा आयोजित कराई थी। वहीं 24 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक विभिन्न तिथियों में कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा व कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टंकण परीक्षा आयोजित हुई थी।