उत्तराखंड: इस दिन से होगी अंडर-19 जूनियर वर्ग राज्य स्तरीय दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रपुर से जुड़ी खबर सामने आई है। ‌जल्द शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है।

दो दिवसीय होगी शतरंज प्रतियोगिता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 02 सितंबर से अंडर-19 जूनियर वर्ग राज्य स्तरीय दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ‌बताया कि शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ दो सितंबर को रुद्रपुर रोड स्थित एक होटल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से बालक-बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। फाइनल मैच तीन सितंबर को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया है कि प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाले प्रथम चार बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी 16 सितंबर को हरियाणा के करनाल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी देवभूमि चेस एसोशिएसन के महासचिव संजीव चौधरी ने प्रेसवार्ता कर दी है।