उत्तराखंड: मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत प्रदेश के इन गांवों में बनेंगी 36 सड़कें, प्रस्ताव को मिली स्वीकृति

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के 6 जिलों में ‘मेरा गांव मेरी सड़क योजना’ के अंतर्गत 36 सड़कें बनाई जाएंगी। गांवों की बेहतर कनेक्टिविटी और सुगम यातायात को लेकर उत्तराखंड की ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इन सड़कों से संबंधित प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है।

PMGSY की परिधि से बाहर के संपर्क विहीन गांवों को सड़क से जोड़ने की दिशा में सरकार कर रही है निरंतर प्रयास

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की परिधि से बाहर के संपर्क विहीन गांवों को सड़क से जोड़ने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। यदि आवश्यकता होगी तो अन्य गांवों को भी सड़क मार्ग से जोड़ने को अनुपूरक बजट में धनराशि की व्यवस्था की जाएगी।

इन जिलों के गांवों में बनेंगी सड़कें

कैबिनेट मंत्री जोशी ने बताया कि जिन जिलों में ये सड़कें स्वीकृत की गई हैं, उनमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार व टिहरी शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक 21 सड़कें देहरादून जिले की हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में मुख्य सड़क से एक किमी की दूरी पर स्थिति संपर्क विहीन गांवों के लिए सड़क का निर्माण कराया जाता है।