उत्तराखंड: पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना धरातल में उतरी – कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के सितारगंज से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्ष के कार्यकाल में एतिहासिक जनकल्याणकारी निर्णय से देश को आत्मनिर्भर बनाया। कोविड टीके बनाकर विश्व में कोरोना महामारी से लड़ने वाले देशों में शामिल हुआ। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले नौ साल में अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया। डिजिटल भारत बनाकर भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया गया।

आयुष्मान कार्ड योजना से जनता का हो रहा है मुफ्त इलाज

आयुष्मान कार्ड योजना, अन्न योजना, गरीबों के लिए ऋण योजना चलाई। आयुष्मान योजना से मुफ्त ईलाज कराकर देशवासियों की स्वास्थ्य का ध्यान रखा। कोरोना काल से 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन वितरित कर रही है ताकि कोई भूखा नहीं सोए।

100 करोड़ से अधिक की योजनाओं को मिली मंजूरी

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में एक वर्ष के भीतर 62 करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतरी है। करीब 100 करोड़ से अधिक की चार बड़ी योजनाओं को मंजूरी मिली है।