यहां स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ होने की खबर सामने आयी है ।
सेंटर के मालिक व संचालिका को एएचटीयू उधमसिंहनगर ने गिरफ्तार कर लिया है ।
अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक पन्तनगर (नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0) जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में प्रभारी एण्टी यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 25.03.2022 को निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिलने पर कि स्पा सैण्टर (गैलेक्सी) रुद्रपुर में मसाज के नाम पर संचालक व मालिक द्वारा मिलकर बाहरी राज्यों से युवतियों को अपने पास रखकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। जहां आये दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। जिसके कारण स्थानीय युवाओं में गलत प्रभाव पड़ रहा है।
मौके पर कई अनियमितताओं के अतिरिक्त आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई
इस सूचना पर एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार को शीघ्र अवगत कराकर मौके पर पुलिस टीम द्वारा बिना विलम्ब के छापामारी की गई तो स्पा सेण्टर गैलेक्सी में संचालिका व मालिक द्वारा मसाज कराये जाने की आड़ में अनैतिक कार्य किया जाना पाया गया मौके पर कई अनियमितताओं के अतिरिक्त आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मौके पर स्पा सेण्टर में कार्यरत युवतियों के पास कोई थैरेपी व मसाज करने सम्बन्धी कोई प्रमाण पत्र भी नही पाये गये।
मसाज कराने के नाम पर अनैतिक धन्धा कराया जाता है
युवतियों द्वारा बताया गया कि स्पा सेण्टर का मालिक व संचालिका द्वारा उनसे मसाज कराने के नाम पर अनैतिक धन्धा कराया जाता है। मना करने पर स्पा सेण्टर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जिस कारण गरीबी व बेरोजगारी के कारण मजबूरीवश इस धन्धे को कर रहे है । युवतियां हरियाणा, फरीदाबाद व दिल्ली राज्य की होनी पायी गयी। मौके पर स्पा सेण्टर के मालिक व संचालिका द्वारा युवतियों से इस प्रकार अनैतिक कार्य कराये जाने व अनियमितता पाये जाने पर मालिक व संचालिका दोनों को गिरफ्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी महोदय द्वारा उक्त टीम हेतु नकद इनाम की घोषणा की गई है
एसएसपी महोदय द्वारा उक्त टीम हेतु नकद इनाम की घोषणा की गई है तथा महोदय द्वारा स्पा सेंटर, सैलून,पार्लर व होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि यदि कोई इस तरह के अनैतिक कार्य में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजयपाल वर्मा निवासी 1192 गली नं03 आदर्शनगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष (मालिक)
2. निकिता उर्फ नीतू पुत्री रामवीर सिंह निवासी जीए-49 पुल प्रहलादपुर बदरपुर दक्षिण दिल्ली
उम्र 18 वर्ष हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर ।(संचालिका)
पुलिस टीम –
1. श्री अमित कुमार नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0/ क्षेत्राधिकारी पन्तनगर उ.सि. नगर।
2. निरीक्षक बसन्ती आर्य- (प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर।)
3. का0 637 नवीन गिरी
4.का0 1088 रमेश चन्द्र
5. म0का0 1096 प्रियंका आर्य
6.म0का0 599 प्रियंका कोरंगा
7. म0का0 279 रेखा टम्टा
8. म0का0 87 ममता मेहरा
9. का0 271 भूपेन्द्र सिंह