उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जल्द यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू होगी। इसका लाभ प्रदेश के राजकीय, अर्द्ध शासकीय, निकायों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के कार्मिकों को मिलेगा।
मिलेगा यह विकल्प
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार की इस योजना को राज्य सरकार ने अंगीकृत की है और बीते दिनो अधिसूचना भी जारी की। वहीं आज एक अप्रैल, 2025 से यह योजना प्रदेश में शुरू होगी। साथ ही सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारी पहले से लागू एनपीएस में बने रहना चाहते हैं या वह यूपीएस को अपनाएंगे। इस बारे में निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं। उन पर यूपीएस को थोपा नहीं जाएगा।