उत्तराखंड: नए साल पर लागू हो सकता है समान नागरिक संहिता (यूसीसी)

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नए साल में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो सकता है।

विशेषज्ञ समिति नए साल में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति नए साल में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। विशेषज्ञ समिति ने पहले ही ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार होने के संकेत दिए हैं। जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते में समिति का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।

बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इससे जुड़ा विधेयक पेश करने के लिए 27 जनवरी से पांच फरवरी के बीच कभी भी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।