उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम पद की शपथ ले ली है। जिसके बाद मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने Uniform Civil Code का सुर छेड़ दिया है।
हाईलेवल समिति बनाने का किया था वादा-
इससे पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धामी ने Uniform Civil Code के लिए एक हाईलेवल समिति बनाने का वादा किया था। वही शपथ लेने से पहले ही उन्होंने कहा था कि Uniform Civil Code समेत सारे वादों को सत्ता संभालते ही पूरा किया जाएगा। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि हमने फरवरी में ही जनता से वादा किया था कि यदि दोबारा हमारी सरकार बनी तो हम राज्य में यूसीसी लेकर आएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम अन्य राज्यों से भी अपेक्षा करेंगे कि वे भी अपने यहां यूसीसी लागू करें।