उत्तराखंड: कल 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यहां करेंगे जनसभाएं

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिस पर उत्तराखंड में स्टार प्रचारक पंहुच रहें हैं।

उत्तराखंड आएंगे योगी आदित्यनाथ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा के स्टार प्रचारकों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल हैं। जिसमें योगी कल 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी। इसके अलावा पार्टी उनकी एक जनसभा अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने के भी प्रयास कर रही है।