उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध रुद्रनाथ यात्रा को लेकर जरूरी जानकारी है।
दिए जरूरी निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार रुद्रनाथ यात्रा में हर दिन दो बजे तक अधिकतम 140 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। इस संबंध डीएम ने बैठक ली। जिसमे यह जरूरी निर्णय लिया गया। साथ ही यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन द तरह से परमिट दिए जाएंगे। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल की कनेक्टिविटी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित विभागों और यात्रा से जुड़ी समितियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा, जिससे यात्रा को सुगमता से संचालित किया जा सके।