उत्तराखंड: यूटीईटी प्रथम व द्वितीय का रिजल्ट जारी, जाने कितने अभ्यर्थियों को मिली सफलता

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम व द्वितीय का रिजल्ट जारी कर दिया है।

29 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  29 सितंबर को प्रदेश के 29 शहरों में यूटीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इसमें प्रथम में 24,418 व द्वितीय 24,166 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। परीक्षा में 19,046 व 20,740 ने हिस्सा लिया। यूटीईटी प्रथम में 8,134 जबकि द्वितीय में 6,316 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

देखें वेबसाइट

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gob.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।