उत्तराखंड के उत्तरकाशी से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां उत्तरकाशी में यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया।
खाई में गिरा वाहन-
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जिनकी पहचान शांतिलाल (45 वर्ष) निवासी भंकोली, जसपाल सिंह (35 वर्ष) निवासी भंकोली और बृजमोहन लाल (39 वर्ष) निवासी अगोड़ा के रूप में हुई है। इस हादसे की खबर लोगों ने पुलिस को दी और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि भंकोली के पास यूटिलिटी अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में गिरी।