उत्तराखंड: चीन में तेजी से फैल रहें रहस्यमयी बुखार को लेकर उत्तराखंड भी अलर्ट, सभी जिलों को दिए यह निर्देश

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। चीन में तेजी से रहस्यमयी बुखार फैल रहा है। जिसको लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर है।

सर्विलांस सिस्टम पर ध्यान रखने के निर्देश

जिस पर रविवार को केंद्र सरकार ने इस संदर्भ में सभी राज्यों को आगाह करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उत्तराखंड भी अलर्ट मोड पर है‌। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी जिलों को सर्विलांस सिस्टम पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।